Karun Nair says Mayank Agarwal rewarded for hard work, his absence is opportunity | वनइंडिया हिंदी

2020-01-03 101

Mayank Agarwal's absence from their crucial Ranji Trophy game against Mumbai will be an opportunity for others to prove themselves, said Karnataka skipper Karun Nair, who attributed the India Test opener's success to years of consistent hard work.

रणजी ट्रॉफी के इस मैच से पहले कर्नाटक के कप्तान करुण नायर ने मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति को लेकर बयान दिया है। करुण नायर ने मयंक अग्रवाल को लेकर कहा कि वह पिछले कई सालों से लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसके कारण आखिरकार वह भारतीय टेस्ट टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं।

#MayankAgarawal #KarunNair #RanjiTrophy